श्रीनगर: चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2022) को लेकर सरकार अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप दे रही है. इसी क्रम में डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने श्रीनगर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा (Chardham Yatra route) के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए रूट पर एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की जाएंगी. इसके साथ ही यात्रियों की सहूलियत के लिए 55 पर्यटक बूथों को भी तैयार किया जा रहा है. ताकि जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं की मदद की जा सके.
बता दें कि डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल आज श्रीनगर में ही रुककर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. वो लैंडस्लाइड जोन का निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही बारिश के दिनों में सड़कें ब्लॉक न हों, इसके लिए पुलिस अधिकारियों के साथ रोड मैप भी तैयार किया. डीआईजी के मुताबिक यात्रा को देखते हुए सभी थाना-चौकियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है.