उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती हुई रोडवेज बस का टायर फटा, बाल-बाल बचे 22 मुसाफिर और SDRF की जीप - 22 passengers narrowly escaped after bus tire burst in Srinagar

चमोली से श्रीनगर आ रही रोडवेज बस के साथ आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चलती रोडवेज बस का टायर फट गया. टायर का एक हिस्सा SDRF की जीप के विंडशील्ड से टकराया. जीप का विंडशील्ड टूट गया. गनीमत ये रही कि रोडवेज में सफर कर रहे 22 यात्री बाल-बाल बच गए. वहीं SDRF की जीप भी हादसे का शिकार होने से बच गई. जिस सड़क पर ये वाकया हुआ वहां से 100 मीटर नीचे अलकनंदा नदी उफान पर बह रही थी.

रोडवेज बस के टायर का हिस्सा फटा
रोडवेज बस के टायर का हिस्सा फटा

By

Published : Sep 15, 2021, 5:03 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड रोडवेज बसों की हालत अत्यंत जर्जर है. विभाग एक ओर घाटे का रोना रो रहा है. दूसरी ओर कंडम हो चुकी बसों में जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं. चमोली से श्रीनगर आ रही रोडवेज बस का टायर फट गया. इस घटना में बस सवार 22 लोग बाल-बाल बच गए.

दरअसल चमोली से आ रही रोडवेज बस के टायर का हिस्सा फटकर अलग हो गया. टायर का हिस्सा पास से गुजर रही एसडीआरएफ की वैन से टकरा गया. इसकी वजह से उसका विंडशील्ड टूट गया. एसडीआरएफ श्रीनगर के इंचार्ज दीपक मेहता ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जाने के दौरान उनकी वैन से कोई चीज बड़ी तेजी से टकराई. जिसके बाद एसडीआरएफ की वैन का कांच टूट गया और सामने से आ रही रोडवेज बस भी सड़क पर खड़ी हो गई. जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.

ये भी पढ़ें: 'यमदूत' बनकर सड़कों पर दौड़ रहीं उत्तराखंड रोडवेज की बसें, 'सफर' कर रहे लोग

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों की हालत कई तरह से खतरों को न्योता दे रही है. बसों की छत जर्जर हालत होने के चलते बरसात में पानी यात्रियों के ऊपर गिरता है. वहीं वाहनों के इंजन से लेकर बसों की बॉडी कई जगह से इतनी गल चुकी है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details