श्रीनगर: उत्तराखंड रोडवेज बसों की हालत अत्यंत जर्जर है. विभाग एक ओर घाटे का रोना रो रहा है. दूसरी ओर कंडम हो चुकी बसों में जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर हैं. चमोली से श्रीनगर आ रही रोडवेज बस का टायर फट गया. इस घटना में बस सवार 22 लोग बाल-बाल बच गए.
दरअसल चमोली से आ रही रोडवेज बस के टायर का हिस्सा फटकर अलग हो गया. टायर का हिस्सा पास से गुजर रही एसडीआरएफ की वैन से टकरा गया. इसकी वजह से उसका विंडशील्ड टूट गया. एसडीआरएफ श्रीनगर के इंचार्ज दीपक मेहता ने बताया कि सर्च ऑपरेशन में जाने के दौरान उनकी वैन से कोई चीज बड़ी तेजी से टकराई. जिसके बाद एसडीआरएफ की वैन का कांच टूट गया और सामने से आ रही रोडवेज बस भी सड़क पर खड़ी हो गई. जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई.