कोटद्वार:कोरोना काल में दो महीने से मजदूर अपने घर जाने को बेताब थे, जिन्हें आज जिला प्रशासन की अनुमति के बाद 7 बसों से हरिद्वार के लिए रवाना किया. जहां से वे ट्रेन से अपने घर की ओर निकले.
स्थानीय प्रशासन ने बिहार राज्य के मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सरकारी बसों से हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया. जहां से उन्हें ट्रेन से बिहार के लिए भेज दिया गया है. जिला प्रशासन ने कोटद्वार शहर में रह रहे बाहरी राज्यों के मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी है. प्रशासन ने करीब 207 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें हरिद्वार तक भेजने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की सात बसों की व्यवस्था की. जिन्हें हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक छोड़ा गया. जहां से उन्हें ट्रेन से पटना के लिए रवाना कर दिया गया है.