उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि, प्रशासन में हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. श्रीनगर में एक ही दिन में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें से 17 मरीज स्थानीय है. जबकि तीन मामले रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली जनपदों से है.

srinagar corona
कोरोना

By

Published : Oct 6, 2020, 2:02 PM IST

श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा है. शासन-प्रशासन कोरोना से रोकथाम को लेकर कार्य कर रही है. वहीं, श्रीनगर में एक ही दिन में 20 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसमें से 17 मरीज स्थानीय है. जबकि तीन मामले रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली जनपदों से है. जिनकी सैंपलिंग श्रीनगर हुई थी.

श्रीनगर में कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ-साथ ही मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. श्रीनगर में 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी लोग श्रीनगर के विभिन्न इलाकों से है. अब प्रशासन इनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर तलाश में जुट गया है. मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. वहीं, संक्रमित पाए गए लोगों तो आइसोलेट कर दिया गया है.

पढ़ें:उत्तराखंड में मिले 510 नये कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के भीतर 17 लोगों की मौत

बेस अस्पताल के कोविड सेंटर में 19 लोगों का इलाज जारी है. दो मरीजों को आईसीयू में रखा गया है. जबकि, 4 लोगों को अस्पताल से छुटी दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details