उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में कोरोना के 20 नए केस, 129 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा - Uttarakhand Health Department

पौड़ी में कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 129 पहुंच गई है.

Kotdwar
पौड़ी जिले में आज 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Jun 23, 2020, 6:36 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. आज 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इससे जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 129 हो गई है. कोरोना पीड़ित 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत का कारण अन्य बीमारियों को बता रहा है.

पौड़ी जिले में मंगलवार को 20 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 129 हो चुका है. इन 20 नए मामलों में 2 मरीज पौड़ी ब्लॉक के रहने वाले हैं, 2 पाबौ ब्लॉक, 1 बीरोंखाल ब्लॉक, 1 रिखणीखाल ब्लॉक, 14 यमकेश्वर ब्लॉक के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-रुड़की: दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर दो कारों की टक्कर में कई घायल

दरअसल, सभी प्रवासी 17 और 19 जून को दिल्ली और मुंबई से ऋषिकेश पहुंचे थे. स्वास्थ्य विभाग ने सभी को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा था. जहां से सभी प्रवासियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे. आज 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details