उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: खाड्यूंसैंण बाजार में पिकअप लोडर और स्कूटी की भिड़ंत, 2 युवकों की मौत - Khadunsain market of Pauri

पौड़ी में पिकअप लोडर और स्कूटी से भिड़ंत हो गई. इस घटना में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया. पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया है.

Etv Bharat
खाड्यूंसैंण बाजार में पिकअप लोडर और स्कूटी की भिड़ंत

By

Published : Oct 23, 2022, 7:31 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 10:53 PM IST

पौड़ी: खाड्यूंसैंण बाजार में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिकअप लोडर वाहन की चपेट में आने से एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्कूटी सवार दोनों पौड़ी शहर के रहने वाले थे. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.

सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा ने बताया पौड़ी-देवप्रयाग राजमार्ग पर खांड्यूसैंण बाजार में देवप्रयाग से पौड़ी की ओर आ रहे पिकअप लोडर वाहन की स्कूटी से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पिकअप लोडर वाहन के नीचे घुस गई. जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. लोडर के नीचे दोनों युवक इस कदर फंस गये कि वाहन को पलटकर क्षत-विक्षप्त शरीर को बाहर निकालना पड़ा.

खाड्यूंसैंण बाजार में पिकअप लोडर और स्कूटी की भिड़ंत

पढे़ं-दीपावली के मौके पर केदारनाथ धाम दिख रहा अलौकिक, दीपक की रोशनी से केदारपुरी जगमगाया

इसी बीच एक अन्य राहगीर इस भिड़ंत की चपेट में आ गया. जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया गया. भिड़ंत में स्कूटी सवार 22 साल का प्रशांत कुकरेती निवासी रामलीला मैदान पौड़ी व 23 साल का मोहित शर्मा पुत्र ओम प्रकाश शर्मा यूपी निवासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु नेगी पुत्र पुष्कर नेगी निवासी बैंज्वाड़ी पौड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया.जिसको 108 आपातकालीन सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सीओ ने बताया गाय को बचाने के चलते यह हादसा हुआ है.

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार: थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत चौंरीखाल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. ये लोग पाबौ से थलीसैंण जा रहे थे. घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया गया है. सीओ सदर प्रेम लाल टम्टा ने बताया रविवार को देर शाम पाबौ से थलीसैंण जा रही एक कार चौंरीखाल के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी.

बताया जा रहा कि निजी वाहन में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे. तेज गति के चलते वाहन का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर चारों को बाहर निकाला. सूचना पर थलीसैंण पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सीएचसी थलीसैंण पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया. दुर्घटना मे भगवान सिंह नेगी (42) उनकी पत्नी विनीता (39), 15 साल की बेटी अंजली व 13 साल का बेटा आदित्य घायल हो गए.

Last Updated : Oct 23, 2022, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details