उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में कोरोना के 2 नए पॉजिटव केस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप - Isolation ward

पौड़ी जिले के कोटद्वार में शुक्रवार को कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस पाए गए है, जिसमें से एक कोटद्वार निवासी और दूसरा यमकेश्वर निवासी है.

Kotdwar
कोटद्वार में कोरोना के 2 नए पॉजिटव केस

By

Published : May 29, 2020, 4:51 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले के कोटद्वार में शुक्रवार को कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस पाए गए है, जिसमें से एक कोटद्वार निवासी और दूसरा यमकेश्वर निवासी है. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 26 पहुंच हो गयी है. इनमें से एक युवक गुरुग्राम से और दूसरा महाराष्ट्र से लौटा था. दोनों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इससे पहले पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 24 थी, जो अब बढ़कर 26 हो गई है.

बता दें, कोटद्वार में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन युवकों के संपर्क में आए हुए लोगों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी कोटद्वार 21 मई को कौड़िया चेक पोस्ट पहुंचा था. जहां से उसे थर्मल स्कैनिंग के बाद राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोटद्वार में क्वारंटाइन कर दिया गया था.

पढ़े-मंत्री रेखा आर्य ने गिनाए पूर्व उपनिदेशक सुजाता सिंह के घोटाले, कहा- इस बार उनका बचना मुश्किल

वहीं, दूसरा 37 वर्षीय व्यक्ति निवासी यमकेश्वर मुंबई से 24 मई को कौड़िया चेक पोस्ट पर पहुंचा था. जहां से उसे थर्मल स्कैनिंग के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया था. एहतियात के तौर पर दोनों ही व्यक्तियों के सैंपलिंग की गई थी. जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए है. स्वास्थ्य विभाग की टीम अब इन दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की खोज में जुट गई है. दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details