उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: कार हादसे में दो की मौत, दो घायल - kotdwar car accident

उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोटद्वार के लैंसडौन में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

कोटद्वार

By

Published : Oct 11, 2019, 2:43 PM IST

कोटद्वार: लैंसडौन क्षेत्र के रिखणीखाल डेरियाखाल-कोटद्वार मोटर मार्ग पर कार एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 2 लोग गभीर रूप से घायल हो गए. वहीं राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को राजकीय चिकित्सालय कोटद्वार अस्पताल भर्ती कराया. वहीं हादसे में दोनों घायलों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है.

कोटद्वार सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल

बता दें, तहसील लैंसडौन के अंतर्गत ग्राम जलेथा के पास रिखणीखाल डेरियाखाल कोटद्वार मोटर मार्ग पर एक मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें कार सवार सभी 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चारों को उपचार के लिए छावनी लैंसडौन चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि 3 घायलों को छावनी लैंसडाउन में प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए कोटद्वार बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. जहां पर एक और व्यक्ति की मौत हो गयी.

पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: बेटियों का भविष्य संवारने के लिए सरकार चला रही तमाम योजनाएं, क्या सुरक्षित हो रहा भविष्य?

मृतकों के नाम

  • दिनेश चंद्र (58 वर्ष)
  • कलावती देवी (58 वर्ष)

घायलों के नाम

  • संतोष, ड्राइवर (35 वर्ष)
  • सुदामा (54 वर्ष)

ABOUT THE AUTHOR

...view details