उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी के जर्जर स्कूलों की बदलेगी सूरत, शिक्षा मंत्री ने स्वीकृत किए दो करोड़ की राशि

शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने पौड़ी के कई स्कूलों की मरम्मत आदि के कार्य के लिए करीब 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 8:22 PM IST

पौड़ी: शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिले के कई स्कूलों की मरम्मत आदि के कार्य के लिए करीब 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. बकौल शिक्षा मंत्री हमारा मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या को बढ़ाना है, जिसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ स्कूलों में भवन सहित सभी सुविधाओं का होना भी जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप अलग-अलग विद्यालयों के लिए 2 करोड़ की धनराशि को हरी झंडी दी गई है.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पहली सरकार के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विद्यालयों के चटाई मुक्त किया था. साथ ही सभी विद्यालयों को फर्नीचर और जरूरी उपकरणों से भी सुसज्जित किया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का जल्दी ही कायाकल्प किया जाएगा. जो भी विद्यालय भवन जर्जर हालत में हैं, उन्हें जल्द ही धनराशि मुहैया कराकर नये भवन बनाये जाएंगे.

पढ़ें: गुलामी के प्रतीकों को हटाने का किया जाएगा काम, केजरीवाल का बयान 'नॉन सीरियस'- धामी

इन स्कूलों का होगा कायाकल्प: शिक्षा मंत्री ने जीआईसी खिर्सू में भौतिक विज्ञान की लैब के लिए 18.80 लाख रुपए जारी किए हैं. जबकि जीआईसी दिखोलयूं के भवन मरम्मत हेतु 9.80 लाख, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उल्ली के भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 18.80 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी. जीआईसी चोपड़ा के भवन मरम्मत हेतु 7.32 लाख,जीआईसी मासों थलीसैण में शौचालय के निर्माण हेतु 11.25 लाख, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अताखोली में शौचालय निर्माण के लिए 7.94 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल के लिए 7.30 लाख, राजकीय इंटर कॉलेज बुंगीधार के भवन मरम्मत के लिए 50 लाख, जीआईसी हिवांलीधार के लिए 40 लाख, जीआईसी जगतेश्वर चिपलघाट और जीजीआईसी पाबौ के भवन मरम्मत के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details