पौड़ी: शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने जिले के कई स्कूलों की मरम्मत आदि के कार्य के लिए करीब 2 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. बकौल शिक्षा मंत्री हमारा मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या को बढ़ाना है, जिसके लिए शिक्षा की गुणवत्ता के साथ-साथ स्कूलों में भवन सहित सभी सुविधाओं का होना भी जरूरी है. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप अलग-अलग विद्यालयों के लिए 2 करोड़ की धनराशि को हरी झंडी दी गई है.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पहली सरकार के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विद्यालयों के चटाई मुक्त किया था. साथ ही सभी विद्यालयों को फर्नीचर और जरूरी उपकरणों से भी सुसज्जित किया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों का जल्दी ही कायाकल्प किया जाएगा. जो भी विद्यालय भवन जर्जर हालत में हैं, उन्हें जल्द ही धनराशि मुहैया कराकर नये भवन बनाये जाएंगे.