प्रतापनगर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने प्रतापनगर के रजा खेत ओखला खाल इंटर कॉलेज में आयोजित हरेला कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड शिक्षा में सुधार लाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में 2 अटल आदर्श इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की बात कही.
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की है. आगे जरूरत पड़ने पर और भी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और इनका मानदेय भी बढ़ाया जाएगा.