श्रीनगर में शुरू हुई 19 वीं प्रादेशिक पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता श्रीनगर: एसएसबी की फायर रेंज में आज पुलिस की 19 वीं प्रादेशिक पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता शुरू हो गई है. 3 दिनों तक चलने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 8 जिलों की रेगुलर पुलिस, पीएसी वाहिनी की 5, एसटीएफ 1, जीआरपी 1, एसडीआरएफ 1, कुल 16 टीमों के लगभग 180 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
प्रादेशिक पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ गढ़वाल रेंज के डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने किया. इस दौरान जिले की एसएसपी श्वेता चौबे सहित जिले की पुलिस तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आईजी गढ़वाल और एसएसपी पौड़ी ने टारगेट पर निशाना साधकर शूटिंग प्रतियोगिता-2023 का विधिवत शुभारम्भ किया. इस दौरान एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा पुलिसकर्मियों को शस्त्र संचालन में कुशल होना चाहिए. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत रहे, इसके लिए उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.
19 वीं प्रादेशिक पुलिस फायरिंग प्रतियोगिता पढे़ं-जिस ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में दिया दर्द, उसी के 'टनलमैन' ने लौटाई चेहरों पर मुस्कान, दुनियाभर में छाये डिक्स
उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा जारी खेलों का वार्षिक कैलेण्डर समय सारणी के अनुसार जनपद एवं वाहिनियां खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती हैं. जनपद पुलिस का सौभाग्य है कि 19 वीं अंतर जनपदीय/ वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की जिम्मेदारी पौड़ी जनपद को मिली है. प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी.
8 जनपदों की टीमें ले रही हिस्सा पढे़ं-BJP विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी, झल्लाकर थप्पड़ मारने की कही बात
इस दौरान डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा अपनी स्वयं की फायरिंग रेंज के लिए 50 नाली भूमि ग्राम ग्वाणी, निकट खाण्डूसैंण में चयनित की जा चुकी है. जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी पौड़ी से पत्राचार कर शीघ्र ही फायरिंग रेंज के निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही की जायेगी. जल्द हर जनपद में फायर रेंज डेवलप की जाएगी. विदित हो कि अभी तक पुलिस के पास अपनी कोई ओपन फायर रेंज नहीं है. जिसके चलते पुलिस को अपनी राज्य स्तरीय फायर प्रतियोगिताओ को करवाने के लिए एसएसबी की फायर रेंज पर निर्भर रहना पड़ता है.