उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

180 प्रवासी चंडीगढ़ से पहुंचे कोटद्वार, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भेजा जाएगा घर - corona lockdown

लॉकडाउन के कारण चंडीगढ़ में फंसे प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर मंगलवार को हरिद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम की नौ बसों से 180 लोग कोटद्वार पहुंचे हैं.

bus
बस

By

Published : May 5, 2020, 5:30 PM IST

कोटद्वार: लॉकडाउन के कारण चंडीगढ़ में फंसे 180 प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर मंगलवार को हरिद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम की नौ बसें कोटद्वार पहुंची. जिसके बाद लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कर हाथों पर होम क्वारंटाइन की मोहर लगा कर पांच अलग-अलग रूटों से उनके गांव भेजा जाएगा.

प्रवासी चंडीगढ़ से पहुंचे कोटद्वार.

उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने कहा कि अभी तक उन्हें शासन से सूचना प्राप्त हुई है कि कोटद्वार के लिए जनपद हरिद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम की नौ गाड़ियों को रवाना किया गया है. जिसमें सभी गाड़ियां कोटद्वार के ग्रस्टानगंज रामलीला मैदान पहुंची. नौ बसों में लगभग 180 प्रवासी कोटद्वार लौटे हैं. कोटद्वार से इन प्रवासियों को उनके गांव तक छोड़ने के लिए पांच रूट तय किए गए हैं, उन पांचों रूटों पर इन्हें रवाना किया जा रहा है.

पढ़ें:मंत्री सुबोध उनियाल की अफसरों संग बैठक, किसानों को मिलेगी राहत

योगेश मेहरा ने कहा कि जिस तरह विगत दिनों में पौखाल क्षेत्र में देहरादून से लाए लोगों को उनके घर तक छोड़ने जा रही बस के ड्राइवर और परिचालक से कुछ शरारती तत्वों द्वारा बदसलूकी की गई. उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई थी. आगे भी ऐसी कार्रवाई की जाएगी. जो भी बस कोटद्वार से पहाड़ी क्षेत्रों के लिए रवाना होगी उन रूटों के सभी राजस्व पुलिस और स्थानीय पुलिस को उस गाड़ी का नंबर और उसमें बैठे लोगों की संख्या के बारे में बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details