कोटद्वार: लॉकडाउन के कारण चंडीगढ़ में फंसे 180 प्रवासी उत्तराखंडियों को लेकर मंगलवार को हरिद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम की नौ बसें कोटद्वार पहुंची. जिसके बाद लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कर हाथों पर होम क्वारंटाइन की मोहर लगा कर पांच अलग-अलग रूटों से उनके गांव भेजा जाएगा.
उप जिलाधिकारी कोटद्वार योगेश मेहरा ने कहा कि अभी तक उन्हें शासन से सूचना प्राप्त हुई है कि कोटद्वार के लिए जनपद हरिद्वार से उत्तराखंड परिवहन निगम की नौ गाड़ियों को रवाना किया गया है. जिसमें सभी गाड़ियां कोटद्वार के ग्रस्टानगंज रामलीला मैदान पहुंची. नौ बसों में लगभग 180 प्रवासी कोटद्वार लौटे हैं. कोटद्वार से इन प्रवासियों को उनके गांव तक छोड़ने के लिए पांच रूट तय किए गए हैं, उन पांचों रूटों पर इन्हें रवाना किया जा रहा है.