कोटद्वार: जिले में पबजी खेलने की लत के चलते एक 18 वर्षीय लड़के ने आत्महत्या कर ली. जिसके चलते परिजन सदमे में हैं. मृतक राहुल अपने मात-पिता का इकलौता बेटा था. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
कोटद्वार कोतवाली क्षेत्र के लोकमणिपुर सिगड्डी में राहुल(18) ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात को वह मोबाइल में पबजी गेम खेल रहा था. पबजी खेलते-खेलते उसने अपने आप को कमरे में बंद कर दिया. जब उसे परिजनों ने खाना खाने के लिए बुलाया तो वह पंखे से लटकता हुआ मिला. परिजनों ने आनन-फानन में राहुल को उतारकर राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया.