श्रीनगर:मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. कॉलेज को चिकित्सा शिक्षा की तरफ से 18 नए प्रॉफेसर मिले हैं, जिसमें से 12 प्रोफेसरों ने कॉलेज को अपनी सेवा देना भी शुरू कर दिया है. वहीं, 6 अन्य डॉक्टर भी जल्द अपनी सेवा मेडिकल कॉलेज को देने लगेंगे.
लबे समय से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर को विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी खल रही थी, जो अब पूरी हो गयी है. कॉलेज को 18 नए विशेषज्ञ डॉक्टर मिल गए हैं, जो मेडिकल कॉलेज में पढ़ाने के साथ-साथ आम जनता के स्वास्थ्य पर भी नजर रखेगी. ये डॉक्टर गायनोलॉजिस्ट, सर्जरी, आर्थोपेडिक्स और एनेस्थीसिया के साथ-साथ अन्य विभागों में अपनी सेवाएं देंगे.