कोटद्वार: बेस अस्पताल से 18 अस्थाई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है. जिसके चलते मरीजों और तीमारदारों को पर्ची लेने के लिए कई घंटों तक लाइन में इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं, अस्पताल से निकाले गए कर्मचारियों ने अपनी पुनः नियुक्ति को लेकर कल विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से उनके कोटद्वार आवास पर मुलाकात भी की, लेकिन वो भी अपनी जिम्मेदारियों से भागती नजर आईं.
पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार बेस अस्पताल से 18 अस्थाई कर्मचारियों की छुट्टी कर दी गई है. इन कर्मचारियों ने कोरोना काल के मुश्किल हालातों में ड्यूटी दी थी. वहीं, अब इनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. जिसके चलते अस्पताल मे आये मरीजों को पर्ची कटाने के लिए घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है. पर्ची काउंटर पर अब नये कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है, जो की कंप्यूटर कार्य में कम अनुभवी हैं. जिसके चलते पर्ची काटने में भी देरी हो रही है. जिसका खामियाजा कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचे मरीजों को भुगतना पड़ रहा है.
पढे़ं-मसूरी में नालों की सफाई करना भूले जिम्मेदार विभाग! सड़कों पर मलबे से लोग परेशान