पौड़ी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में कनिष्ठ सहायक की परीक्षा आज आयोजित की गई. परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नहीं दिखाई दिया. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा शांतिपूर्णढंग से संपन्न हो गई. आज हुई परीक्षा में जिले में कुल 9201 के सापेक्ष 7439 ने लिखित परीक्षा में शामिल हुए. 17 सौ से अधिक युवाओं ने परीक्षा को लेकर रूचि नहीं दिखाई.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में रविवार को कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी. जिले में परीक्षा के सफल संचालन के लिए 29 केंद्र चयनित किये गये थे. जिसमें पौड़ी में 9, कोटद्वार में 8 और श्रीनगर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी केंद्रों पर पुलिस व आयोग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी.