उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKPSC Exam: पौड़ी जिले में 1700 परीक्षार्थियों ने छोड़ी कनिष्क सहायक परीक्षा - Kanishka assistant exam completed

प्रदेश में आज कनिष्क सहायक परीक्षा आयोजित की गई. पौड़ी जिले में भी शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करवाई गई. पौड़ी जिले में 9201 परीक्षार्थियों में से 7439 ने परीक्षा दी. 1700 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे.

Recruitment Exam
पौड़ी जिले में 1700 परीक्षार्थियों ने छोड़ी कनिष्क सहायक परीक्षा

By

Published : Mar 5, 2023, 6:13 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में कनिष्ठ सहायक की परीक्षा आज आयोजित की गई. परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नहीं दिखाई दिया. जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा शांतिपूर्णढंग से संपन्न हो गई. आज हुई परीक्षा में जिले में कुल 9201 के सापेक्ष 7439 ने लिखित परीक्षा में शामिल हुए. 17 सौ से अधिक युवाओं ने परीक्षा को लेकर रूचि नहीं दिखाई.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में रविवार को कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसको लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी. जिले में परीक्षा के सफल संचालन के लिए 29 केंद्र चयनित किये गये थे. जिसमें पौड़ी में 9, कोटद्वार में 8 और श्रीनगर में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी केंद्रों पर पुलिस व आयोग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई थी.

पढे़ं-Haldwani Murder Case: मामूली विवाद में पत्नी की गला रेतकर हत्या, आरोपी फरार

परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल एवं फर्जीवाड़े को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस जवानों के साथ ही अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी भी करवाई गई. परीक्षा के नोडल अधिकारी व एसडीएम सदर आकाश जोशी ने बताया जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है. जिले में कुल 9201 परीक्षार्थियों में से 7439 ने परीक्षा दी, जबकि 1762 परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहे.

नोडल अधिकारी आकाश जोशी ने बताया पौड़ी के 9 परीक्षा केंद्रों में कुल 2532 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 2001 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. श्रीनगर में बनाए गये 12 परीक्षा केंद्रों में 3232 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. जिसमें से 2661 ने परीक्षा दी. कोटद्वार के 8 परीक्षा केंद्रों में 3437 में से 2777 ने परीक्षा दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details