उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड में 170 छात्रों ने बीटेक में लिया एडमिशन, एमटेक में कुछ सीटें रिक्त - 170 students took admission in Srinagar NIT

इस बार एनआईटी श्रीनगर में बीटेक कोर्स में 170 छात्रों ने एडमिशन लिया है. वहीं, एमटेक में छात्रों ने एडमिशन लिया है. छात्रों के रहने की व्यवस्था पॉलिटेक्निक के हॉस्टलों में की गई है. साथ में जो छात्र थर्ड ईयर में पास आउट हो गए हैं, उन्हें एनआईटी प्रशासन ने नये हॉस्टलों में शिफ्ट कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 10, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 5:05 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड एनआईटी (Uttarakhand NIT) में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग खत्म हो गयी है. इस वर्ष श्रीनगर एनआईटी में 170 छात्रों ने एडमिशन लिया (170 students took admission in Srinagar NIT) है. ये सभी छात्र देशभर के विभिन्न राज्यों से श्रीनगर एनआईटी में अध्ययन करने पहुंचे हैं. कॉलेज ने इनके रहने की व्यवस्था पॉलिटेक्निक के हॉस्टलों में की गई है. साथ में जो छात्र थर्ड ईयर में पास आउट हो गए हैं, उन्हें एनआईटी प्रशासन ने नये होस्टलों में शिफ्ट कर दिया है.

इस साल काउंसलिंग में 180 सीटों के लिए 177 छात्रों ने आवेदन दिया था, लेकिन 170 छात्रों ने ही एडमिशन लिया. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग में 33, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 36, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन 34, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में 35, मैकेनिकल और इंजीनियरिंग 32 छात्रों ने एडमिशन लिया है. वहीं, एमटेक कोर्स की बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग में 8, कम्प्यूटर साइंस में 2, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में 5, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 2 छात्रों ने एडमिशन लिया है.

NIT उत्तराखंड में 170 छात्रों ने बीटेक में लिया एडमिशन.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक सस्पेंड, मंत्री गणेश जोशी ने दिए आदेश

एनआईटी निदेशक प्रो ललित कुमार अवस्थी ने बताया बीटेक में 170 छात्रों ने एडमिशन लिया है. उनके खाने-पीने और रहने की सारी व्यवस्था कर दी गयी है. कुछ छात्रों को नए हॉस्टलों में शिफ्ट कर दिया गया है. कुछ छात्रों के लिए सेकेंड फेज में हॉस्टल बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कोविड काल के बाद इस बार सभी छात्रों को श्रीनगर में ही पढ़ाया जा रहा है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details