श्रीनगर/रुड़की: उत्तराखंड में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं, बीती 2 नवंबर से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोल दिया गया है. इसी बीच पौड़ी जिले के सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों के करीब 70 से 80 अध्यापक कोरोना से संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. इन विद्यालयों एहतियातन पांच के लिए बंद कर दिया गया है.
संक्रमित शिक्षकों में सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों के अध्यापक हैं. ये अध्यापक पौड़ी, श्रीनगर, सतपुली और कोटद्वार के आसपास के स्कूलों में कार्यरत हैं. ऐसे में एहतियातन 5 दिनों तक विकासखंड के सभी स्कूलों को बंद करके सेनीटाइज किया जाएगा और संक्रमित पाए गए शिक्षकों को कोविड सेंटरों में आइसोलेट किया जाएगा. वहीं, जिले में कोरोना संक्रमण के चलते तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं.