पौड़ी:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का निर्देश है कि जनपद के प्रत्येक विकासखंड में एक गांव को चयनित कर मॉडल के रूप में विकसित किया जाए. जिसमें आईएमए विलेज योजना के अंतर्गत जनपद के 15 विकास खंडों में 15 गांवों का चयन किया गया है. इन्हें एकीकृत दृष्टिकोण से एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा.
बता दें कि, जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से आयोजित की गई एक बैठक में जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति व जलागम/ग्राम्य विकास को अपनी योजनाओं की मदद से 15 गांव को एक मॉडल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया गया है. गांव में मुर्गी पालन, बकरी पालन, सेब और कीवी की खेती आदि विस्तृत रूप से की जाएगी. जिससे जिले को एकीकृत कृषि क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सके.