धनौल्टी:कंडीसौड़ तहसील में उप जिला अधिकारी रविंद्र जुवांठा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें 38 शिकायतें दर्ज हुई और इनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. सबसे ज्यादा शिकायतें ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी कंपनियों व कार्यदायी संस्था BRO के खिलाफ रही.
पूर्व प्रमुख जोत सिह बिष्ट ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑल वेदर रोड निर्माण के नाम पर जगह-जगह संपर्क मार्ग को नुकसान पहुंचाया गया है. अभी तक कंपनी की ओर से मार्गों को दुरस्त नहीं किया गया. साथ ही कई मकानों में दरारें आ चुकी है. डंपिंग जोनों में अव्यवस्थित तरीके से क्षमता से अधिक मलबा मानकों को ताक में रखकर डंप किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण के साथ-साथ NGT के नियमों के खिलाफ जाकर कार्य किया जा रहा है. जिस पर उपजिलाधिकारी टिहरी के द्वारा 24 आगस्त को स्थलीय निरीक्षण करने की बात कहीं है.
वहीं, इस मौके पर ढरोगी के प्रधान मुकेश ने गांव मे पेयजल की किल्लत को लेकर शुरू शिकायत दर्ज कराई. साथ ही गांव में हैंडपंप लगाने की भी मांग की गई. जिसपर जलसंस्थान ने कहा कि इस बारे मे प्रस्ताव दे दिया गया है. साथ ही जल निगम के अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि वह नई पेयजल लाईन को लेकर सर्वे कर चुके हैं. जिसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही है. इस पर आगे पुनः सर्वे किया जाएगा.
उधर, खाण्ड गांव के बलदेव व कुमाई ने आलवेदर रोड़ निर्माण के चलते गांव घुस रहे बारिश के पानी के निराकरण व टिहरी झील क्षेत्र मे कोटी कलोनी की तरह अन्य जगहों पर भी युवाओं को रोजगार व पर्यटन से जोड़ने की मांग की साथ ही क्षेत्र मे पनप रहे नशा की गतिविधियों पर भी ध्यान देने की बात कहीं है.