पौड़ी: सरकारी कर्मचारियों से देहरादून का मोह छूटने का नाम नहीं ले रहा है. यही नहीं ये कर्मचारी देहरादून से बाहर नौकरी करने के मूड में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं. सरकारी शिक्षकों की पदोन्नती की काउंसलिंग में करीब 45 फीसदी सहायक अध्यापकों ने देहरादून से इतर पदोन्नति होने पर प्रमोशन के लाभ पर ही ठोकर मार दी. पौड़ी में सहायक अध्यापकों के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 132 ने पदोन्नति को छोड़ दिया है.
गढ़वाल मंडल में विभिन्न विषयों में सहायक अध्यापक (एलटी) के 295 रिक्त पदों के सापेक्ष 163 शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिला है, जबकि 132 शिक्षकों ने विकल्प में देहरादून जिले के विद्यालय नहीं होने पर पदोन्नति छोड़ दी है. विभागीय काउंसिलिंग के बाद विज्ञान विषय के रिक्त 48 पदों पर शिक्षकों को पदोन्नति मिली है, जबकि इनमें से छह ने प्रतीक्षा सूची के आधार पर विकल्प दिए हैं.