श्रीनगर: कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी को कमलेश्वर मंदिर में आयोजित होने वाले खड़े दीपक अनुष्ठान में भाग लेने वाले निसंतान दंपतियों को कोरोना रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण ये फैसला लिया गया है. 28 नवम्बर को कमलेश्वर मंदिर में खड़े दीये का अनुष्ठान किया जाता है. जिसमें भाग लेने के लिए दूर-दूर से निसंतान दंपति पहुंचते हैं.
इस वर्ष होने वाले अनुष्ठान में देशभर से 130 निसंतान दंपतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जिनमेंं पंजाब, नोएडा, दिल्ली उत्तरप्रदेश सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों कई निसंतान दंपति शामिल होते हैं. कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर खड़ा दीया पूजन में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.