उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत - कोटद्वार ताजा समाचार टुडे

पौड़ी जिले के कोटद्वार में 12 साल की बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

kotdwar
kotdwar

By

Published : May 27, 2022, 9:36 PM IST

कोटद्वार:नेशनल हाईवे-534 पर बुद्धा पार्क के पास तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया. इस सड़क हादसे में बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक ने मौके से फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक चालक को दबोच लिया.

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक दुगड्डा से कोटद्वार की ओर आ रहा था, तभी बुद्धा पार्क के पास 12 साल की बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई. मौके पर मौजूद लोग तत्काल बच्ची को लेकर सरकारी हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राहगीरों की मदद से पुलिस ने ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-रुड़की: अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, एक की मौत, दो घायल

कोटद्वार कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि अनीसा की उम्र लगभग 12 साल होगी, जो ग्रास्टनगंज की रहने वाली थी. अनीसा किसी काम से बुद्धा पार्क आई थी और वापस जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी हुई थी. तभी ट्रक ने बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details