उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेस अस्पताल में 12 मरीजों की मौत, जरूरतमंदों की मदद को आगे आए छात्र

मंगलवार को श्रीनगर बेस अस्पताल में 12 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही गढ़वाल विवि के छात्र रसोई के जरिए गरीब और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं.

जरूरतमंदों की मदद को आगे आए छात्र
जरूरतमंदों की मदद को आगे आए छात्र

By

Published : May 11, 2021, 5:35 PM IST

श्रीनगर: बुधवार को कोरोना से श्रीनगर बेस अस्पताल में 12 मरीजों की मौत हो गई है. जबकि 46 नए संक्रमित सामने आए हैं. वहीं, बेस अस्पताल में 134 लोगों का इलाज जारी है. मरीजों की बढ़ती संख्या की वजह से बेस अस्पताल के सारे आईसीयू बेड फुल हो गए हैं. जिससे लोगों को आईसीयू बेड मिलने में दिक्कत आ रही है.

जरूरतमंदों की मदद को आगे आए छात्र.

बेस अस्पताल के कोविड वॉर्ड में 134 लोगों का ऑक्सीजन सपोर्ट वॉर्ड में इलाज किया जा रहा है. बेस अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मंगलवार को इलाज के दौरान 12 मरीजों की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, CM के फिजीशियन ने उठाए गंभीर सवाल

इसके साथ ही गढ़वाल विवि के जय हो छात्र संगठन और यूथ कांग्रेस के युवाओं द्वारा रसोई का संचालन किया जा रहा है. इस रसोई के जरिए अस्पताल में भर्ती मरीजों को भोजन और फ्रंटलाइन वर्कर्स को चाय-नाश्ता भी उपलब्ध कराया जा रहा है. रसोई का संचालन कर रहे जय हो छात्र संगठन के सदस्य आयुष का कहना है कि इस संकट की घड़ी में छात्र नियमों का पालन करते हुए जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

देवप्रयाग पुलिस चला रही एंबुलेंस

वहीं, देवप्रयाग पुलिस ने आस-पास के गावों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की है. एंबुलेंस की मदद के लिए ग्रामीणों को मात्र कोतवाली में संपर्क करना होगा और एंबुलेंस घर से मरीज को लेकर अस्पताल में भर्ती कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details