उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 घंटे में 12 लाख शिवभक्तों ने किया नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक, बनाया रिकॉर्ड - नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों की भीड़

पौडी के यमकेश्वर स्थित नीलकंठ मंदिर में 24 घंटे में 12 लाख श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. यानी हर घंटे में 50 हजार शिवभक्त मंदिर पहुंचे. आईजी गढ़वाल रेंज ने मंदिर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 15, 2023, 8:17 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 8:42 PM IST

पौड़ीःजिले के यमकेश्वर ब्लॉक के नीलकंठ मंदिर में शिवभक्तों की आस्था अपने चरम पर है. भक्ति में लीन हर घंटे 50 हजार शिवभक्त नीलकंठ मंदिर में अपने आराध्य का जलाभिषेक कर उनके दर्शन करने पहुंच रहे हैं. बीते 24 घंटों में मंदिर में रिकॉर्ड 12 लाख शिवभक्त पहुंचे. इतनी बड़ी संख्या में शिवभक्तों के पहुंचने के बाद पुलिस और प्रशासन के लिए कानून व्यवस्था बनाए रखनी काफी चुनौतिपूर्ण रहा. पुलिस की इसी व्यवस्था का जायजा लेने आईजी गढ़वाल नीलकंठ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा की गई तैयारियों का औचक निरीक्षण किया.

श्रावण मास का महीना और शिवभक्तों की आस्था ने इन दिनों नीलकंठ पहुंचने वाले भक्तों का रिकॉर्ड बना दिया है. जिले के नीलकंठ मंदिर क्षेत्र में इन दिनों कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. पुलिस विभाग की माने तो नीलकंठ क्षेत्र में हर एक घंटे में 50 हजार से अधिक शिवभक्त पहुंच रहे हैं. आंकड़ों पर गौर किया जाए तो बीते 24 घंटे में 12 लाख से अधिक शिवभक्त नीलकंठ पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ेंःसावन माह की महाशिवरात्रि आज, आदियोगी का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे भक्त

आईजी पहुंचे व्यवस्थाओं का जायजा लेने: बीते 24 घंटों में 12 लाख से अधिक कांवड़ियों के पहुंचने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी किसी चुनौति से कम नहीं है. व्यवस्थाओं का जायजा लेने आईजी गढ़वाल मंडल करन सिंह नगन्याल नीलकंठ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने न सिर्फ कानून व्यवस्थाओं को परखा बल्कि बेहतरीन कार्य के लिए पौड़ी पुलिस टीम के कार्यों की सहरानीय भी की. इसके बाद आईजी गढ़वाल ने भगवान शिव के मंदिर में माथा टेका और सभी की कुशल क्षेम की प्रार्थना की.

Last Updated : Jul 15, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details