उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में रामलीला का मंचन शुरू, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग - 119वां रामलीला मंचन

पौड़ी में रविवार से रामलीला का मंचन शुरू हो गया है. रामलीला देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.

119 सालों से चली आ रही रामलीला की शुरुआत.

By

Published : Sep 30, 2019, 7:26 AM IST

पौड़ी:शहर में 119वां रामलीला मंचन की शुरुआत हो गई है. जिसका मंचन 119 साल से हो रहा है. पहले दिन भगवान श्रीराम का जन्म का मंचन किया गया. जिसमें दर्शक भगवान राम के बाल्यकाल रूप से रुबरू हुए. रामलीला के सभी पात्र बखूबी अपनी भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रामलीला को देखने दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने बताया की इस बार रामलीला का 119वां मंचन हो रहा है. उन्होंने कहा कि पहले जब रामलीला की शुरुआत की गई थी, तो पौड़ी के आस-पास के गांव में इसे आयोजित किया जाता था. समय के साथ इसमें बदलाव भी किए गए और आज रामलीला मैदान में मंचन किया जाता है.

रामलीला का मंचन शुरू.

यह भी पढ़ें:इस युवा ने नौकरी छोड़ खेतों को किया सरसब्ज, स्वरोजगार की जगाई अलख

उन्होंने कहा कि पौड़ी की रामलीला की खास बात यह है, कि इसमें महिलाओं का किरदार महिलाओं द्वारा ही निभाया जाता है. साथ ही दो महीने से रामलीला में पात्र निभाने वाले कलाकारों को तालीम देकर उनके पात्रों की पूरी जानकारी देते हुए उन्हें परिपक्व किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details