उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर: 110 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश के लिए किया गया रवाना - श्रीनगर से मजदूरों के लिए बस समाचार

लॉकडाउन में श्रीनगर में फंसे 110 प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए उत्तर प्रदेश रवाना किया गया. अब भी बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों के प्रवासी मजदूर श्रीनगर में फंसे हुए हैं जो अपने घर जाना चाहते हैं.

migrants stuck in srinagar pauri updates, श्रीनगर से मजदूरों की घर वापसी समाचार
110 मजदूर उतर प्रदेश के लिए रवाना.

By

Published : May 27, 2020, 10:54 AM IST

श्रीनगर:कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लॉकडाउन के चलते मजदूरों का काम उनसे छिन गया है. ऐसे में श्रीनगर में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. बुधवार को प्रशासन की मदद से 110 मजदूर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए.

110 मजदूर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना.

उत्तराखंड सरकार की तरफ से पांच बसों के जरिए इन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद के लिए भेजा गया. गृह जनपद रवाना होते समय इन सभी मजदूरों के चेहरे खिले हुए थे. अब भी बड़ी संख्या में अन्य प्रदेशों के प्रवासी मजदूर श्रीनगर में फंसे हुए हैं जो अपने गांव जाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-स्पेशल ट्रेन से 833 प्रवासी फैजाबाद गए, आज गोरखपुर और किशनगंज को जाएंगी रेल

तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि आज 110 मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजा गया. ये बसें प्रवासियों को ऋषिकेश तक छोड़ेंगी. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार की बसें इन्हें इनके गंतव्य तक छोड़ेंगी. ये पूरा काम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार मिल कर कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details