श्रीनगर: अवैध खनन का खेल कम होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए तहसील प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त 11 वाहनों को सीज किया है. सीज किए गए वाहनों मे 4 हाइवा, 2 छोटे ट्रक और 3 यूटिलिटी सहित अन्य वाहन शामिल है. सभी वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा.
अवैध खनन के खिलाफ उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को सीज कर दिया. पकड़े गए वाहन तय क्षमता से अधिक उपखनिज लेकर जा रहे थे. साथ में ये वाहन खनन स्थल पर देर शाम तक खनन करते हुए पकड़े गए.