उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में अवैध खनन पर कार्रवाई, 11 वाहन सीज - action against illegal mining in Srinagar

श्रीनगर में उप जिलाधिकारी ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में 11 वाहन सीज किए. सभी वाहन चालकों से जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है.

11 vehicles seized in action against illegal mining
श्रीनगर में अवैध खनन पर कार्रवाई

By

Published : Oct 15, 2021, 9:20 PM IST

श्रीनगर: अवैध खनन का खेल कम होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए तहसील प्रशासन ने अवैध खनन में लिप्त 11 वाहनों को सीज किया है. सीज किए गए वाहनों मे 4 हाइवा, 2 छोटे ट्रक और 3 यूटिलिटी सहित अन्य वाहन शामिल है. सभी वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा.

अवैध खनन के खिलाफ उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को सीज कर दिया. पकड़े गए वाहन तय क्षमता से अधिक उपखनिज लेकर जा रहे थे. साथ में ये वाहन खनन स्थल पर देर शाम तक खनन करते हुए पकड़े गए.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में गंगा में विसर्जित हुआ रावण का पुतला, कोरोना के कारण नहीं किया दहन

उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने कहा कि कल देर शाम से लेकर आज सुबह 4 बजे तक खनन कार्यों पर नजर रखी जा रही थी, जिसमें 11 वाहनों को नियम विरुद्ध कार्य करते हुए पाया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी वाहनों को सीज किया गया है. लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details