कोटद्वार: पुलिस-प्रशासन और वन विभाग के लाख दावों के बावजूद उत्तराखंड में अवैध खनन का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लैंसडौन वन प्रभाग में देखने के मिला है. यहां लैंसडौन वन प्रभाग की एसओजी टीम ने अवैध खनन के मामले में 11 ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीज किया है.
लैंसडौन वन प्रभाग समेत अन्य इलाकों में माफिया बेखौफ होकर रोजना अवैध खनन कर रहे हैं. लेकिन उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. संबंधित विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय चैन की नींद सो रहे है. हालांकि, कभी-कभी विभाग नींद से जागता है और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते है. वहीं लैंसडौन वन प्रभाग की एसओजी टीम ने मालन और सुखरो नदी से 11 ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन के मामले में सीज किया है.