श्रीनगर: जिला पूर्ति विभाग को अब तक 11 हजार से अधिक अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं. ये सभी लोग सरकार द्वारा अन्त्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ अपात्र होते हुए भी ले रहे थे. कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये अपात्र राशन कार्ड धारको अब स्वंय ही राशन कार्डो को सरैंडर करवाने के लिये पहुंच रहे हैं. जिससे वे किसी कानूनी शिकंजे में न फंसे.
बीते महीने 4 हजार अपात्र राशन कार्ड धारकों ने राशन कार्ड सरेंडर किये थे. अब इन अपात्र राशन कार्ड धारकों का आकड़ा 11 हजार पार हो चुका है. दरअसल, सरकार ने अपात्रों को न और पात्रों को हां अभियान छेड़ा है. जिससे अपात्र राशन कार्ड धारकों से राशन कार्ड लेकर असली हकदारों को मुहैया करवाये जा रहे हैं. इसके लिये अपात्र राशन कार्ड धारकों को अब 30 जून तक का समय कार्ड सरेंडर करने के लिए दिया गया है.