उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CHC में डॉक्टर समेत 11 स्टाफ कर्मी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल सील - CHC hindoka khaal in srinagar

श्रीनगर में सीएचसी हिंडोला खाल में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही देवप्रयाग में कार्यरत एक डॉक्टर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

srinagar news
सीएचसी में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jun 20, 2020, 2:19 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे लेकर सरकार अस्पताल व्यवस्थाओं पर खास नजर रखे हुए है. सीएचसी हिंडोला खाल में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही देवप्रयाग में कार्यरत एक डॉक्टर में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

बता दें कि सीएचसी हिंडोला खाल में कार्यरत 30 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद ऐहतियातन प्रशासन ने दो दिनों के लिए अस्पताल को सील कर दिया है. अस्पताल बंद होने के दौरान पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया. अब प्रशासन कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों का पता कर रहा है.

यह भी पढ़ें:बसों के किराए में वृद्धि के बाद बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, धस्माना बोले- जनता की कमर तोड़ रही सरकार

वहीं कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी अजय वीर सिंह ने बताया कि अस्पताल कर्मियों के सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे. जिसमें से 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें से एक डॉक्टर और बाकी 10 स्टाफ कर्मी हैं. दो दिन तक सीएचसी हिंडोला खाल को बंद रख कर उसे पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. वहीं सभी 11 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही सीएचसी हिंडोला खाल में कार्यरत एबुलेंस संचालक भी कोरोना संक्रमित पाया गया था, जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details