उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: कोरोना संदिग्धों में 12 में से 11 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव - कोरोना टेस्ट न्यूज़

पौड़ी जिले में 12 रोगियी से 11 की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

kotdwar news
kotdwar news

By

Published : Mar 28, 2020, 6:21 PM IST

कोटद्वार: पौड़ी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम और बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निबटने के लिए सक्रियता से कार्य कर रहा है. जनपद के कोटद्वार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में भर्ती दो रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है. जिले में 12 रोगियी से 11 की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

अब तक जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 27 लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में आइसोलेशन सेंटर में रखा है. जिनमें से 22 लोग जिला अस्पताल पौड़ी, दो बेस अस्पताल श्रीनगर, दो रोगी पीएचसी कलालघाटी कोटद्वार तथा एक रोगी बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है. अभी तक कुल बारह लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं.

जिसमे से एक रोगी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है, जो बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है, बाकी जिले के 11 रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष गुसाईं से मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद में श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती रोगी की जांच रिपोर्ट व कलालघाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती रोगियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़े: पिथौरागढ़: धारचूला और झूलाघाट में फंसे 400 से ज्यादा मजदूरों की हुई नेपाल वापसी

उन्होंने कहा कि अब तक जनपद में 27 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, जिसमें 25 रोगी संदिग्ध, एक कोराना नेगेटिव और एक कोरोना संक्रमित है. जनपद में 21 लोग गढ़वाल विकास निगम के गेस्ट हाउस में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जिसमें 10 लोग को गढ़वाल मंडल विकास निगम पौड़ी में, एक को गढ़वाल मंडल विकास निगम श्रीनगर और नौ लोगों को गढ़वाल मंडल विकास निगम कण्वाश्रम में रखा गया है. जबकि, 18 लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपने-अपने घरों पर हैं, जिनपर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाये हुए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details