उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 गिरफ्तार, ड्रोन से पुलिस कर रही निगरानी - श्रीनगर में लॉकडाउन

श्रीनगर में पुलिस-प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही पुलिस ड्रोन के जरिए भी निगरानी कर रही है.

uttarakhand police
ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही पुलिस.

By

Published : Apr 6, 2020, 5:51 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पौड़ी के श्रीनगर में कोरोना की रोकथाम के लिए पुलिस भी सख्त तेवर अपना रही है. श्रीनगर में पुलिस-प्रशासन गश्त के साथ अब ड्रोन कैमरों की मदद से लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 गिरफ्तार.

दिल्ली से पहुंचे तब्लीगी जमातियों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है. लॉकडाउन के बीच लोगों से बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. साथ ही लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: पॉजिटिव केस मिलने से पनियाला गांव को किया गया सील

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है. श्रीनगर के गली-मोहल्ले में चार से अधिक ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. लॉकडाउन के बीच अभी तक श्रीनगर पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों की गिरफ्तारी की है. वहीं, दो मुकदमें भी दर्ज किये गये हैं.

श्रीनगर के एसएचओ नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सख्ती से हिदायात दी जा रही है. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर पलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details