उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: छात्राओं को सिखाये जा रहे आत्मरक्षा के गुर, 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू - पौड़ी न्यूज

पौड़ी जिले में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं. वहीं, छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुवार से 10 दिवसीय शिविर का आगाज हो गया है.

self defense
आत्मनिर्भर के गुर

By

Published : Dec 14, 2019, 7:14 PM IST

पौड़ी:राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 10 दिवसीय शिविर का आगाज हो गया है. जिसमें सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं, ताकि समय आने पर विभिन्न परिस्थितियों में डटकर मुकाबला कर सके. इस कार्यक्रम को लेकर छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों में भी काफी खुशी है.

भारत सरकार द्वारा बेटियों के सशक्तिकरण के लिए 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत जिले में बाल विकास विभाग की वाहिनी कार्यक्रम में बालिकाओं का 10 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

आत्मनिर्भर के गुर सीख रहीं छात्राएं.

इस दौरान प्रशिक्षिका हेमलता ने बताया कि जिस तरह देश में बालिकाओं के साथ घटनाएं घट रही है, उसे देखकर भारत सरकार पूरे देश में बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें तैयार किया जा रहा है, ताकि बेटियों पर होने वाले अपराधों को रोका जा सके. वहीं, बेटियां विपरीत परस्थितियों में अपनी रक्षा कर सके.

ये भी पढ़ें:सोनिया बोलीं- मोदी-शाह का एक एजेंडा, लोगों को लड़वाओ और असली मुद्दों को छुपाओ

छात्राओं ने बताया कि आज समाज में जिस तरह से अपराध बढ़ते जा रहा है, उसको देखते हुए सभी छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने चाहिए ताकि विपरित परिस्थितियों का वे डटकर मुकाबला कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details