पौड़ी:महिला सशक्तिकरण एवं बल विकास विभाग की ओर से वाहिनी कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी में 10 दिवसीय शिविर का समापन हो गया है. इसमें महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया. शिविर में कॉलेज की छात्राओं को आत्मनिर्भर और मजबूती से हर परिस्थिति का सामना करने की जानकारी दी गई.
देश में बढ़ रही महिलाओं के प्रति यौन हिंसा को रोकने के लिए महिला सशक्तीकरण के तहत पौड़ी में छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. ईटीवी भारत से बातचीत में छात्राओं ने बताया कि इस कार्यशाला से आत्मनिर्भता और परिस्थिति से डट के मुकाबला करना सीखा. जिस तरह से समाज में महिलाओं के प्रति हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि सभी महिलाओं को आत्म सुरक्षा के दांव-पेंच आएं. इस प्रशिक्षण को लेकर छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उत्साहित नजर आए.