उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में छात्राओं ने सीखे जूडो-कराटे, सीखे आत्मरक्षा के गुर

पौड़ी में छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. 10 दिवसीय शिविर में छात्राओं ने जूडो-कराटे के दांव-पेंच सीखे. छात्राओं को सिखाया गया कि विकट परिस्थितियों में सामने वाले से कैसे सामना किया जाए.

camp
शिविर का समापन

By

Published : Dec 18, 2019, 5:59 PM IST

पौड़ी:महिला सशक्तिकरण एवं बल विकास विभाग की ओर से वाहिनी कार्यक्रम के तहत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी में 10 दिवसीय शिविर का समापन हो गया है. इसमें महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया. शिविर में कॉलेज की छात्राओं को आत्मनिर्भर और मजबूती से हर परिस्थिति का सामना करने की जानकारी दी गई.

10 दिवसीय शिविर का समापन.

देश में बढ़ रही महिलाओं के प्रति यौन हिंसा को रोकने के लिए महिला सशक्तीकरण के तहत पौड़ी में छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे. ईटीवी भारत से बातचीत में छात्राओं ने बताया कि इस कार्यशाला से आत्मनिर्भता और परिस्थिति से डट के मुकाबला करना सीखा. जिस तरह से समाज में महिलाओं के प्रति हिंसक घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि सभी महिलाओं को आत्म सुरक्षा के दांव-पेंच आएं. इस प्रशिक्षण को लेकर छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी उत्साहित नजर आए.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में CAA को लेकर घमासान, कहीं विरोध तो कहीं पक्ष में उठी आवाजें

प्रशिक्षिका हेमलता ने बताया कि जिस तरह देश में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं. उसे देखते हुए भारत सरकार ने पूरे देश मे बालिकाओं को आत्मनिर्भर और अपनी खुद की सुरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है ताकि बेटियों पर होने वाले अपराधों को वे खुद रोक सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details