उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग विधानसभा में पेयजल संकट होगा दूर, 10 करोड़ की नई योजनाओं को मिली स्वीकृति - 10 crores rupees new schemes got approval under Jal Jeevan mission

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने बताया कि देवप्रयाग विधानसभा को जल जीवन मिशन कार्यक्रम (Jal Jeevan Mission Program) के द्वितीय चरण के तहत करीब 10 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में जल्द ही इन पेयजल योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा. जल्द ही इन योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिले इसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Jal Jeevan Mission Program
देवप्रयाग विधानसभा में पेयजल संकट होगा दूर

By

Published : May 4, 2022, 3:09 PM IST

श्रीनगर:देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही विधानसभा के दूर दराज के गांवों में पेयजल की समस्या (Drinking water problem in villages) से लोगों को निजात मिलने वाली है. क्योंकि सरकार ने इस गांवों के लिए 10 करोड़ की लागत से नई पेयजल योजनाए बनाने जा रही है.

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी (Devprayag MLA Vinod Kandari) ने बताया कि देवप्रयाग विधानसभा को जल जीवन मिशन कार्यक्रम (Jal Jeevan Mission Program) के द्वितीय चरण के तहत करीब 10 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है. ऐसे में जल्द ही इन पेयजल योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा.

जल्द ही इन योजनाओं का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिले, इसके लिए जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्हें उम्मीद है कि क्षेत्र में पेयजल मुहैया कराने वाली इन योजनाओं से लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति मिल जाएगी.

पढ़ें-वायरल हो रही योगी की ये तस्वीर, पीएम से हो रही तुलना, लोग कह रहे- मां के चरणों में स्वर्ग

विधायक कंडारी ने बताया कि कोटेश्वर झंडीधार पंपिंग पेयजल योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने वाले 48 गांवों के लिए पांच करोड़ की लागत से वर्तमान में क्षतिग्रस्त वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का नया निर्माण कार्य कराए जा रहा है. वहीं, थाती डागर गुरुत्व पेयजल योजना, पारकोट गुरुत्व पेयजल योजना, कुलेड़ी गुरुत्व पेयजल योजना, मंजुली डागर पेयजल योजना, कुरोली- बैरागना पेयजल योजना, थाती बडियार पेयजल योजना, दालढुंग पेयजल योजना, धारी महरगांव पेयजल योजना, रिगोली मल्ली, क्वील आखरीखुंट योजना का बजट स्वीकृत कराया जा रहा है. ऐसे इन योजनाओं की स्वीकृति से देवप्रयाग विधानसभा के गांवों में पेयजल की समस्याओं का निदान हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details