पौड़ी:पिछले 4 सालों से लंबित पड़ा कलेक्ट्रेट भवन अब जल्द बनकर पूरा होगा. इस वित्तीय वर्ष शासन ने इस ओर 1 करोड़ का बजट आवंटित किया है. अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसके बाद इस बिल्डिंग का आगे का काम पूरा किया जाएगा.
जल्द बनकर तैयार होगा कलेक्ट्रेट भवन दरअसल, साल 2012 में 4 करोड़ 92 लाख रूपए इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इस बजट से बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया और आगे के काम के लिए शासन से बजट प्राप्त नहीं हो सका. जिसके चलते इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य बीच में ही रुक गया. वहीं अब लंबे समय बाद निर्माण खंड को एक करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है.
पढ़ें:उत्तराखंड में बन रहे शौर्य स्थल का जल्द हो सकेगा दीदार
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंडल मुख्यालय का दुर्भाग्य है कि प्रदेश को मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट मंत्री देने वाला पौड़ी आज बजट के लिए रो रहा है. बजट न होने के कारण पिछले 4 सालों से कलेक्ट्रेट भवन अधूरा है और अब इस बिल्डिंग की छत की शेड भी टूटने लगी है. स्थानीयों ने कहा कि शासन को इस भवन के निर्माण के लिए जल्द बजट स्वीकृत करना चाहिए. ताकि इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा हो सके.
वहीं निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता विपुल कुमार सैनी ने कहा कि कलेक्ट्रेट भवन की बिल्डिंग को बनाने के लिए उन्होंने 2 करोड रुपए का रिवाइज स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा था. जिसके बाद 1 करोड़ का बजट इस वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि जल्द टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.