नैनीताल: एक तो सर्द हवाएं हवाएं ऊपर से हाड़ कंपाने वाली ठंड अगर इससे राहत मिल जाए तो क्या बात हो. हालात यह है कि लोगों को ठंड से जूझना पड़ रहा है, तो वहीं चिड़ियाघर के जानवरों को भी ठंड सताने लगी है और जानवरों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन ने कुछ खास व्यवस्था की है, ताकि जानवरों को ठंड से बचाया जा सके.
चिड़ियाघर में जानवरों को ठंड से बचाने के लिए हो रहा प्रबंध. बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल में दिन में तो मौसम बेहद खुशनुमा बना रहता है और यहां आने वाले पर्यटक नैनीताल के मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर शाम होते ही सरोवर नगरी नैनीताल में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटक और खासकर चिड़ियाघर के जानवरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ज़ू के जानवर दिन में धूप का लुफ्त उठा रहे हैं तो सर्द रातों की ठंडक इन बेजुबानों को परेशान कर रही है. बाड़ों में कैद इन जानवरों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रशासन कई उपायों में जुटा है. ज़ू प्रशासन के द्वारा हिमालयन काले भालू को ठंड से बचाने के लिए अतिरिक्त शहद और गुड़ दिया जा रहा है. वहीं कैट फैमिली के जानवरों के लिए ठंड को देखते हुए प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों की मात्रा बढ़ा दी गई है. इसके अतिरिक्त ज़ू के पक्षियों को अतिरिक्त प्रोटीन दिया जा रहा है, ताकि पक्षियों के शरीर में गर्मी बनी रहे.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून तक फोरलेन मार्ग पर दिखेगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक
सर्द हवाओं से जानवरों को बचाने के लिए सभी बाड़ों को शाम होते ही कपड़ों से ढंका जा रहा है और चिड़ियाघर के कर्मचारियों के द्वारा पशु-पक्षियों के लिए चटाई बनाई जा रही है. जबकि पशु-पक्षियों के बाडों में ब्लोअर की व्यवस्था भी की गई है. वहीं दूसरी ओर बंगाल टाइगर, लेपर्ड, गुलदार को ठंड से बचाने के लिए ज़ू प्रशासन के द्वारा उनके बाड़ों में ब्लोअर लगाया गया और खाने में मांस की मात्रा को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि चिड़ियाघर के इन बेजुबान जानवरों को बचाया जा सके.