उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फेसबुक पर युवती की बनाई फर्जी आईडी, अश्लील वीडियो और फोटो की अपलोड - हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज

हल्द्वानी में युवती की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो और फोटो अपलोड करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

haldwani kotwali
हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज.

By

Published : Feb 10, 2021, 8:28 PM IST

हल्द्वानी:हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का एक युवक ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिया. युवती के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ेंः 'ग्राउंड जीरो के हीरो' SDRF कमांडेंट नवनीत भुल्लर EXCLUSIVE, ऐसे चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

बताया जा रहा है कि किसी युवक ने रामपुर रोड की रहने वाली एक युवती के नाम की फेसबुक आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड कर दिया. जब अपनी फर्जी फेसबुक आईडी बनने की सूचना युवती को मिली तो परिवार में हड़कंप मच गया.

पूरे मामले में युवती ने हल्द्वानी कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ 509 आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. वरिष्ठ उप निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली मंगल सिंह नेगी का कहना है कि युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. उसे जल्द गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details