उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती - ramnagar crime news

रामनगर में आजम नाम के एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. बताया जा रहा है कि आजम अपने दोस्तों से मिलने गया था. इसी दौरान अचानक उसे गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि आजम की जेब में पिस्टल होगी और अचानक गोली चलने से वो घायल हुआ होगा.

ramnagar news
रामनगर समाचार

By

Published : Nov 24, 2022, 7:29 AM IST

रामनगर: ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी है. गोली युवक के सीधे पैर में लगी. युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. 23 वर्षीय युवक आजम पुत्र अफसर अली जसपुर खुर्द काशीपुर जिला उधमसिंह नगर का रहने वाला है.

बुधवार की शाम को वह ग्राम पूछड़ी क्षेत्र में रहने वाले दोस्त से मिलने गया था. देर शाम को संदिग्ध परिस्थिति में युवक के सीधे पैर में गोली लग गई, जो आर पार हो गई. युवक के दोस्त उसे आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, एसआई कृष्णा गिरि सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में पुलिस से नहीं डरते चोर, जब जहां चाहें कर देते हैं वारदात

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि जेब में बंदूक चलने से उसके पैर में गोली लगी होगी. वहीं उन्होंने बताया कि घायल से जांच करने के बाद ही सारी चीजें साफ होंगी. वहीं अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि मरीज को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. हालत में सुधार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details