उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर गोलीकांड: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, एक गिरफ्तार, दो फरार - Ramnagar Kotwali Police

दोपहर लगभग 1 बजे रामनगर के एमपी हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने राजकुमार नाम के युवक को गोली मार दी, जिसमें राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

ramnagar
रामनगर

By

Published : Mar 7, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:56 PM IST

रामनगर:एमपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर आज सोमवार दोपहर हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी चंदन सागर को हाथीडंगर स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस अन्य दो आरोपियों को तलाश कर रही है.

एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि राजकुमार को कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी है. इस मामले में पुलिस ने लूनिया लुटाबड़ के रहने वाले चंदन सागर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चंदन का भाई पप्पी अभी फरार है. इन दोनों भाइयों के अलावा शिवलालपुर का एक अन्य आरोपी भी बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक उनकी जानकारी नहीं मिली है. पुलिस इस मामले में इन लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है.
पढे़ं- हल्द्वानीः 50 हजार के चोरी के राशन के साथ ऑटो चालक गिरफ्तार, मंडी में खड़े ट्रक से साफ किया था राशन

राजकुमार को कंधे पर लगी गोली:बताया जा रहा है कि राजकुमार को दाहिने कंधे पर गोली गली है. पहले राजकुमार को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर ले कर गए, जहां से डॉक्टरों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों घायल राजकुमार को कृष्णा हॉस्पिटल काशीपुर भर्ती कराया है.

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details