हल्द्वानी:एक लाख 75 हजार रुपये में बस बुक कर गुजरात से 3 दिन पहले निकले नैनीताल के युवाओं को लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नैनीताल जनपद के बॉर्डर पर 3 घंटे तक रोके रखा. इसके बाद मौके पर पहुंचे भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा बस के साथ युवकों को अपने साथ ले गये. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर की.
बस में सवार युवकों ने पुलिस से उन्हें जाने देने का निवेदन किया. परंतु पुलिस का कहना था कि उनके पास नैनीताल जनपद में घुसने की अनुमति नहीं है. जिसके चलते उन्हें नैनीताल जनपद के भीतर नहीं जाने दिया जा सकता है. जिसके बाद मौके पर पहुंचे भीमताल के विधायक रामसिंह कैड़ा ने पहाड़ के युवाओं को ला रही बस को रोके जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की और बस को रवाना किया.
युवाओं का कहना था कि गुजरात से आनन-फानन में वह लोग थोड़ा पानी व रास्ते के लिए कुछ खाना लेकर चले थे. परंतु रास्ते में कहीं भी उन्हें कोई ढाबा या दुकान नहीं मिली. जिसके चलते अधिकांश युवाओं को भूखे रहना पड़ा. इस दौरान कोतवाल सुधीर कुमार का कहना था कि गुजरात से आई उक्त बस के पास जनपद में घुसने का अनुमति पत्र नहीं था. जिसके चलते उन्होंने बस को रोका था.