हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने पास के ही रहने वाली एक नाबालिग को अपना हवस का शिकार बनाया है. युवक नाबालिग को डरा-धमका कर घर से उठाकर खेत में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पूरे मामले में परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है. जबकि मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है.
Minor Rape Case: पड़ोसी युवक ने नाबालिग को जबरन घर से ले जाकर किया रेप, गिरफ्तार - नाबालिग से रेप
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग को डरा-धमकार जबरन सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी युवक पड़ोस का ही रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नाबालिग को जबरन घर से उठाकर ले गया आरोपी:पुलिस के मुताबिक परिजनों ने तहरीर देते हुए कहा कि उनकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बीते रात घर पर ही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला युवक उसे डरा धमका कर जबरन घर से उठाकर बगल के सुनसान स्थान में ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. किसी तरह पीड़िता घर लौटी और घटना के बाद बेटी डरी सहमी हुई थी, परिजनों ने जब कारण पूछा तो उसने घटना के बारे में बताया. घटना के बारे में सुन परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन सीधे कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और मामले में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें-युवक ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
नाबालिग का कराया गया मेडिकल परीक्षण:लालकुआं कोतवाली पुलिस ने मामले में तहरीर मिलने के तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल परीक्षण के लिए हॉस्पिटल भेजा. पूरे मामले की जांच महिला सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है.