हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. संस्था द्वारा निर्माण किए गए कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और इसको लेकर शासन स्तर पर अब कार्रवाई शुरू होने जा रही है. स्थानीय युवाओं को 6 महीने के भीतर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी.
उन्होंने कहा कि करीब 173 करोड़ की लागत से बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का लाभ कुमाऊं मंडल के साथ-साथ हल्द्वानी के युवाओं को जल्द मिल जाएगा. इसको लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अभिनव कुमार ने कहा कि सरकार 3 महीने से 6 महीने के भीतर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम को अपने हाथों में ले लेगी. जिसके बाद खेल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा.