उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

6 महीने के भीतर कुमाऊं के युवाओं को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात - Uttarakhand Hindi Latest News

मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी.

6 महीने के भीतर कुमाऊं के युवाओं को मिलेगा
6 महीने के भीतर कुमाऊं के युवाओं को मिलेगा

By

Published : May 21, 2022, 9:57 AM IST

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. संस्था द्वारा निर्माण किए गए कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कहा कि स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और इसको लेकर शासन स्तर पर अब कार्रवाई शुरू होने जा रही है. स्थानीय युवाओं को 6 महीने के भीतर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की सौगात मिल जाएगी.

उन्होंने कहा कि करीब 173 करोड़ की लागत से बनाए गए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का लाभ कुमाऊं मंडल के साथ-साथ हल्द्वानी के युवाओं को जल्द मिल जाएगा. इसको लेकर शासन स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. अभिनव कुमार ने कहा कि सरकार 3 महीने से 6 महीने के भीतर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम को अपने हाथों में ले लेगी. जिसके बाद खेल विभाग को हस्तांतरित कर दिया जाएगा.

पढ़ें: ऐतिहासिक बावन डाट नहर का हो रहा सौंदर्यीकरण, DM ने किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि कई राज्यों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को निजी हाथों में देकर उसमें बेहतर काम किया जा रहा है. लेकिन अभी हल्द्वानी स्टेडियम को देने का सरकार का कोई विचार नहीं है अगर इस तरह की कोई कार्रवाई हुई तो शासन स्तर पर इसका निर्णय लिया जाएगा, जिससे कि अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का सही ढंग से प्रयोग हो सकेगा.

प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे कि पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा और हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम यहां के युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details