उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Ramnagar news

रामनगर कोतवाली के अन्तर्गत अज्ञात के कारणों के कारण युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा.

ramnagar
आत्महत्या

By

Published : Jul 2, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 5:50 PM IST

रामनगर:नगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

जानकारी के अनुसार ग्राम मानिला बिहार चोरपानी निवासी बिशन सिंह बंगारी (32) पुत्र गंगा सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक बिशन का पत्नी रेखा के साथ आए दिन विवाद होता था. जिस कारण गृह कलेश के चलते बिशन ने यह कदम उठाया.

पढ़ें:काशीपुर: 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

वहीं, रामनगर कोतवाली के एसआई कैलाश जोशी ने बताया कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच गृह कलेश की बातें सामने आई हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मृतक बुधवार की रात करीब 11 बजे अपने घर की छत पर गया था. उसने छत पर लगे पानी के प्लास्टिक पाइप में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली.

Last Updated : Jul 2, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details