रामनगर:नगर क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार ग्राम मानिला बिहार चोरपानी निवासी बिशन सिंह बंगारी (32) पुत्र गंगा सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक बिशन का पत्नी रेखा के साथ आए दिन विवाद होता था. जिस कारण गृह कलेश के चलते बिशन ने यह कदम उठाया.