उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फुटबॉल खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, एक घायल

सड़क हादसे के बाद सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Youth going to football practice dies in road accident
फुटबॉल खेलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Nov 22, 2021, 10:32 PM IST

हल्द्वानी:मुखानी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident) में फुटबॉल प्रैक्टिस (Football practice) करने जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है और वो जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

घटना मुखानी के कुसुमखेड़ा की है. जहां दो दोस्त सोमवार को स्कूटी में सवार होकर खेल मैदान में फुटबॉल प्रैक्टिस करने जा रहे थे. तभी कमलुआगाजा के समीप सामने से रही जीप ने स्कूटी की जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में मोहित बिष्ट (19 वर्षीय) निवासी जोशी गार्डन की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि स्कूटी चालक विनय शाही (20वर्षीय) निवासी लामचौड़ गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ें-हरक सिंह ने त्रिवेंद्र-हरदा को बताया 'दगा कारतूस', दोनों धुरंधरों की मुलाकात पर कसा तंज

वहीं, मुखानी थाना पुलिस ने स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details