रामनगर:शुक्रवार को वत्सल फाउंडेशन ने रामनगर में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया. जिसमें मुख्य रूप से 'उत्तराखंड राज्य को बने हुए 21 साल बीतने के बाद भी आज भी कई सवाल अनसुलझे हैं' कार्यक्रम में युवाओं ने पूरे जोश के साथ अपने भविष्य को लेकर कई सवाल दागे.
शुक्रवार को वत्सल फाउंडेशन ने रामनगर में यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही क्षेत्र के सामाजिक व युवाओं ने भी शिरकत की. बता दें 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनता को इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां एक ओर जागरूक किया गया तो वहीं कहा गया कि चुनाव के दौरान जनता के सामने आने वाले जनप्रतिनिधियों से जनता सवाल करें. जाति धर्म पर न जाकर एक सशक्त नेतृत्व को चुनने की भी अपील की गई . कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनगर की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए गए.
पढ़ें-कॉर्बेट अवैध कटान: DFO पर एक्शन, डायरेक्टर को कौन बचा रहा? सीएम बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी