नैनीताल: कोरोना महामारी से आज पूरा देश जूझ रहा है. देशभर में जारी लॉकडाउन के कारण हर शख्स प्रभावित है. ऐसे में नैनीताल के कई युवा आगे आकर लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं. इन युवाओं की तरफ से करीब 1200 परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई.
लाकडाउन के बीच जरूरतमंदों की मदद करते युवा. नैनीताल में लॉकडाउन के कारण हजारों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. इसी को देखते हुए हर कोई जरूरतमंदों की तरफ मदद का हाथ बढ़ा रहा है.
पढ़ें:उत्तराखंड: LOCKDOWN के बाद से घटी मृत्यु दर
नैनीताल में युवाओं की तरफ से 14 वार्डों में करीब 1200 परिवार के बीच आटा, चावल, दाल, दूध, मसाले और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई. साथ ही इन युवाओं की तरफ से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है.
नैनीताल में जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे इन युवाओं की तरफ से हेल्पिंग हैंड नाम का एक ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप की मदद करने के लिए स्थानीय लोग भी आगे आ रहे हैं.