उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - रामनगर में युवक की मौत

रामनगर के जस्सागांजा इलाके में देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ramnagar
ramnagar

By

Published : Feb 20, 2022, 10:39 AM IST

रामनगर:जस्सागांजा इलाके में देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बता दें कि, देर रात ग्राम जस्सागांजा निवासी चंदन सिंह (35) पुत्र आनंद सिंह की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली. परिजनों ने बताया कि युवक शराब का आदी था. वह शराब के नशे में ही घर में गिर गया. जिससे उसके सिर में गहरी चोट लग गई और उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूरी करता था और उसके दो बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी से भी आए दिन झगड़ता रहता था. कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details