उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल के कमरे में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - नैनीताल अपराध न्यूज

नैनीताल में एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की शिनाख्त ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र पारस खन्ना के रूप में हुई है. जो मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था.

nainital
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Oct 21, 2020, 7:49 PM IST

नैनीताल: नैनीताल के भीमताल स्थित एक होटल में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की शिनाख्त ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र पारस खन्ना के रूप में हुई है. जो मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पारस खन्ना, ग्राफिक एरा से बीबीए पासआउट छात्र था.जो इन दिनों दिल्ली से नोड्यूज लेने के लिए भीमताल विश्वविद्यालय पहुंचा था. वहीं, पुलिस युवक के मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.

पढ़ें:दुष्कर्म के दोषी को 10 साल की सजा, पीड़िता को सहायता राशि देने के आदेश

भीमताल थाने के एसओ कैलाश जोशी ने बताया कि पारस मंगलवार की देर शाम नोड्यूज लेने के लिए भीमताल पहुंचा था और दोस्तों के कहने पर पास के होटल में रुका हुआ था. सुबह जब दो युवक उसके होटल में पहुंचे तो देखा कमरा खुला था और पारस अंदर लेटा था. जब उन लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details