नैनीताल: नैनीताल के भीमताल स्थित एक होटल में युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मृतक की शिनाख्त ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र पारस खन्ना के रूप में हुई है. जो मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला था. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, पारस खन्ना, ग्राफिक एरा से बीबीए पासआउट छात्र था.जो इन दिनों दिल्ली से नोड्यूज लेने के लिए भीमताल विश्वविद्यालय पहुंचा था. वहीं, पुलिस युवक के मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.